The New Zealand Cricket Board gave a big injury to Pakistan when before the first day-night ODI match to be played in Rawalpindi, it was announced to cancel the entire tour due to security reasons, the Prime Minister and former captain of Pakistan regarding the series. Imran Khan spoke to New Zealand's PM Jacinda Ardern and gave full assurance on his part regarding the safety of the visiting team and players, but despite this he was disappointed, despite assurances from the Pakistani PM and after his government's security alert Decided to cancel the tour.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उस वक्त पाकिस्तान को बड़ी चोट दे दी जब रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले डे-नाइट वनडे मुकाबले से पहले ही सुरक्षा कारणों से पूरा दौरा ही रद्द करने का का ऐलान कर दिया, सीरीज को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न से बात की और मेहमान टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अपनी ओर से पूरा आश्वासन दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी, पाकिस्तानी पीएम के आश्वासान के बावजूद और अपनी सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद दौरा रदद् करने का फैसला लिया।
#PAKvsNZ #SeriesCancelled #ImranKhan